Advertisement
01 October 2018

बैंक डिफाल्टर्स पर 'मोदी कृपा', वसूली से ज्यादा पैसा बट्टेखाते में डाला: कांग्रेस

File Photo

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी पर हमला बोलने वाली कांग्रेस ने आज एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर कर्ज की अदायगी नहीं करने वालों (बैंक डिफाल्टर्स) पर 'कृपा' करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि इस सरकार ने बीते चार वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया।

'मोदी कृपा से डिफाल्टर्स को बचने का अवसर मिला'

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'सरकारी बैंकों में जमा जनता के पैसे से 3.16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया, जबकि 14 फीसदी कर की वसूली हो सकी और मोदी कृपा से डिफाल्टर्स को बचने का अवसर मिला।'

Advertisement

'माल्या की लूट बरकरार है' 

उन्होंने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए कहा, 'माल्या की लूट बरकरार है। क्या फोर्स इंडिया सेल (फार्मूला वन टीम) में 13 बैंकों ने 380 करोड़ रुपये गवां दिए?' उन्होंने सवाल किया, 'क्या मोदी सरकार जनता का पैसा बचाने के लिए सही कदम उठाएगी या फिर माल्या को भारत से भागने में मदद करने जैसा कदम उठाएगी?'



 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Targets, PM Modi, over RBI report, Bank defaulters, Mallya issue
OUTLOOK 01 October, 2018
Advertisement