Advertisement
04 June 2017

कांग्रेस ने बुकलेट में कश्मीर को बताया, 'भारत अधिकृत कश्मीर', जानिए पूरा मामला

File Photo

यह बुकलेट कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने लखनऊ में जारी किया। इसमें केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पाकिस्‍तान और चीन के रिश्‍तों और राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और सांसद गुलाम नबी आजाद द्वारा जारी किए बुकलेट में हुई यह चूक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। पार्टी की इस गलती पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा, इससे जरूर 'पाकिस्‍तान में इसके संरक्षकों' को खुशी हुई होगी।

कांग्रेस ने मांगी माफी

Advertisement

हालांकि कांग्रेस ने इस चूक के लिए माफी मांगी और कहा कि यह छपाई की गलती थी। हालांकि पार्टी ने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने भी अपनी वेबसाइट पर यही नक्‍शा जारी किया था लेकिन उसने कभी अपनी गलती नहीं मानी। कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा, 'यह छपाई की त्रुटि थी। हम माफी मांगते हैं। ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। हम बीजेपी जैसे नहीं हैं, हम ऐसी पार्टी हैं जो गलती होने पर माफी भी मांग लेते हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए माकन ने कहा कि बीजेपी की वेबसाइट पर 28 मार्च 2014 को ऐसा ही एक नक्‍शा दिखाया गया था। उन्‍होंने दावा किया 2014 में ही सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एक संधि पर हस्‍ताक्षर के दौरान एक नक्‍शा जारी किया गया था जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्‍सा दिखाया गया था।

भाजपा ने बताया खेदजनक

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'यह न केवल खेदजनक है बल्कि चौंकाने वाला भी है कि आजाद जैसे एक वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता कश्‍मीर का एक नक्‍शा पेश कर रहे हैं जिसमें इसे भारत के कब्‍जे वाले कश्‍मीर के रूप में दर्शाया गया है। क्‍या कांग्रेस पाकिस्‍तान की भाषा बोल रही है?'

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Kashmir, Booklet, India occupied Kashmir
OUTLOOK 04 June, 2017
Advertisement