Advertisement
07 March 2023

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- संप्रग सरकार में प्रति व्यक्ति आय 258.8 प्रतिशत तो मोदी सरकार में सिर्फ 98.5 प्रतिशत बढ़ी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के 10 वर्षों के दौरान देश के प्रति आय में 258.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 98.5 प्रतिशत बढ़ी।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की प्रति व्यक्ति आय पर सुर्खियां बनाने के भाजपा के जाल में मत फंसिए। आपकी आय बढ़ाने के लिए कांग्रेस की ओर से प्रदान की गई सुरक्षा की छतरी भाजपा के दुष्प्रचार से ज्यादा मजबूत थी।’’

खड़गे ने एक ग्राफ के माध्यम से आंकड़े पेश करते हुए यह भी कहा कि संप्रग सरकार में 2004-2014 के दौरान प्रति व्यक्ति आय 258.8 प्रतिशत बढ़ी तथा 24,143 रुपये से 86,647 रुपये हो गई तो 2014 से 2023 के दौरान यह 98.5 प्रतिशत बढ़कर 1,72,000 रुपये तक ही पहुंच सकी।

Advertisement

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की ओर से पिछले दिनों जारी आंकड़ों में कहा गया कि मोदी सरकार के 2014-15 में सत्ता में आने के बाद से वर्तमान मूल्य पर देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर 1,72,000 रुपये पर पहुंच गई है। हालांकि आय का असमान वितरण एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

एनएसओ के अनुसार, मौजूदा कीमतों पर प्रति व्यक्ति वार्षिक आय (शुद्ध राष्ट्रीय आय) वित्त वर्ष 2022-23 में 1,72,000 रुपये रहने का अनुमान है जो वर्ष 2014-15 के 86,647 रुपये से करीब 99 फीसदी अधिक है।

वहीं, वास्तविक मूल्य (स्थिर दाम) पर देश की प्रति व्यक्ति आय इस दौरान करीब 35 फीसदी बढ़ी है। वर्ष 2014-15 में यह 72,805 रुपये थी जो वर्ष 2022-23 में बढ़कर 98,118 रुपये रहने का अनुमान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, 'umbrella', Protection to increase, BJP, 'propaganda', Congress president Mallikarjun Kharge
OUTLOOK 07 March, 2023
Advertisement