'केरल स्टोरी' को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर भड़के कांग्रेस के वेणुगोपाल, बताया भाजपा की नफरत का उदाहरण
कांग्रेस नेता के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का एक उदाहरण है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किस तरह नफरत को प्रायोजित करती है और बढ़ावा देती है।
पार्टी महासचिव ने कहा, ‘‘यह फिल्म ‘कूड़ेदान’ में फेंक दिए जाने लायक है और यह ‘एक घटिया एजेंडा’ फैलाती है तथा मेरे खूबसूरत राज्य केरल को बदनाम करती है।’’
केरल के अलप्पुझा से सांसद ने कहा, ‘‘इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का सबसे शानदार उदाहरण है कि भाजपा सरकार किस तरह नफरत को प्रायोजित करती है और बढ़ावा देती है।’’ उन्होंने कहा कि केरल अपने ही देश की सरकार से मिले इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
वेणुगोपाल ने कहा, केरल के प्रेमपूर्ण, स्वागतशील और भाईचारे वाले लोग भाजपा को इतनी कड़ी सजा देंगे कि आने वाली पीढ़ियों के लिए उसे स्वीकृति मिलने का सपना भी नहीं देख पाएंगे। फिल्म निर्माता सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता, जिसे सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार भी मिला।
बता दें कि यह फिल्म केरल में महिलाओं का जबरन धर्म परिवर्तन और आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा भर्ती किए जाने के चित्रण के कारण विवादों में रही।