Advertisement
01 September 2022

कांग्रेस में अंदरूनी घमासान जारी, पार्टी नेता ने की पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जानें मामला

ट्विटर/एएनआई

कांग्रेस में जारी अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई और बढ़ती जा रही है। इंडयिन ओवरसीज कांग्रेस के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने पार्टी नेता पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि ग्रुप 23 के सदस्य चव्हाण ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आवाज उठाई थी। चव्हाण के इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने राहुल के खिलाफ बोलने पर चव्हाण को घेरा है। उन्होंने इस संबंध में पार्टी की अनुशासन समिति के प्रमुख तारिक अनवर को ई-मेल भी किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के आंतरिक चुनाव के संबंध में पृथ्वीराज चव्हाण की तरफ से किए गए झूठे दावों पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। मैं राहुल गांधी के खिलाफ झूठ बोलने पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूं।'

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा और चव्हाण ने आजाद के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। इधर, इस मुलाकात को लेकर हुड्डा के खिलाफ पार्टी के नेता मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

30 अगस्त को हुई बैठक ने सियासी चर्चाएं तेज कर दी हैं। खास बात है कि आजाद के इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद ही जी-23 में शामिल ये तीनों नेता आजाद से मिले थे। वहीं, अजाद भी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे त्यागपत्र से लेकर अब तक लगातार राहुल पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने पत्र में राहुल के नेतृत्व पर बड़े सवाल उठाए थे।

आजाद के आवास पर हुई बैठक में हुड्डा भी शामिल रहे थे। इसे लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य कुमारी शैलजा ने भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में वरिष्ठ नेता को कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की है। शैलजा के अलावा भी हरियाणा कांग्रेस के कई नेताओं ने शिकायत की है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, Congress Politics, Prithviraj Chavan, Virender Vashisht, Rahul Gandhi, Ghulam Nabi Azad
OUTLOOK 01 September, 2022
Advertisement