Advertisement
30 April 2025

कांग्रेस की चेतावनी: पहलगाम हमले पर पार्टी के रुख से हटकर बयान देने पर होगी कार्रवाई

कांग्रेस ने अपने नेताओं, प्रवक्ताओं और अन्य पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी के आधिकारिक रुख से इतर बयानबाजी करने को अनुशासनहीनता मानी जाएगी और कारवाई होगी।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस पदाधिकारियों को लिखे पत्र में यह भी कहा कि पार्टी के नेता, प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, अथवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के आधिकारिक हैंडल द्वारा दिए जाने वाले सभी वक्तव्य, टिप्पणियां और प्रस्तुतियां अनिवार्य रूप से कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव के अनुरूप हों।

 

Advertisement

पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए केवल अधिकृत व्यक्ति ही आगे आएं और वे भी केवल कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) द्वारा 24 अप्रैल 2025 को पारित प्रस्ताव में दर्ज पार्टी के रुख तक ही सीमित रहें।

 

कांग्रेस ने चेताया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। पार्टी ने अपने सभी नेताओं को याद दिलाया है कि ऐसे नाजुक मौकों पर संयम और शालीनता बनाए रखना जरूरी है, जो कि कांग्रेस की पुरानी परंपरा और उसूलों का हिस्सा है।

 

पत्र में कहा गया है, "आइए हम कांग्रेस पार्टी के मूल्यों और रवायतों को ध्यान में रखते हुए एकजुट होकर देश के सामने गरिमा और समझदारी का परिचय दें, जिसकी अपेक्षा इस वक़्त मुल्क को हमसे है।"

 

गौरतलब है कि इस तरह की हिदायतें ऐसे समय में दी गई हैं जब आतंकवाद को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो जाती है, जिससे भ्रम और सियासी तनाव बढ़ सकता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress' warning, Action, Statements, Pahalgam attack
OUTLOOK 30 April, 2025
Advertisement