कांग्रेस करेगी गोवा, मणिपुर और मेघालय में सरकार बनाने का दावा
कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के बाद गोवा, मेघालय और मणिपुर में भी इसी तरह की मांग की जाने लगी है। तीनों राज्यों के कांग्रेस के नेता वहां के राज्यपालों से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
गोवा में कांग्रेस के नेता राज्यपाल मृदुला सिन्हा से आग्रह करेंगे कि कर्नाटक के आधार पर उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दिया जाए। कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल ने एचसीएन टीवी चैनल की उस खबर को रीट्वीट किया है जिसमें पार्टी के 16 विधायकों द्वारा सरकार बनाने का दावा करने के लिए राजभवन जाकर राज्यपाल से मिलने की बात कही गई है।
#BREAKING : All 16 @INCGoa MLAs to March to Raj Bhavan calling on Governor tomorrow to stake claim for Government formation claiming to be single largest party with 16 MLAs
— HCN TV channel (@HCNTVchannel) May 17, 2018
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, कांग्रेस के नेता यतीश नाइक ने कहा कि 2017 में उनकी पार्टी ने 17 सीटें जीतीं थी और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन राज्यपाल ने 13 सीटें जीतने वाली भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया उसी तरह से गोवा में भी राज्यपाल सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।
In 2017, we won 17 seats & were single largest party & continue to be but Governor chose to invite the BJP which had 13 seats. In Karnataka, Governor invited BJP as they are the single largest party. So, we appeal to Governor to invite us to form govt: Yatish Naik, Congress #Goa pic.twitter.com/EqCl4bxi1j
— ANI (@ANI) May 17, 2018
एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गोवा के कांग्रेस प्रभारी चेला कुमार वहां जाएंगे। वे और कांग्रेस के अन्य नेता राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात करेंगे और अपनी मांग उनके सामने रखेगे। यदि जरूरत पड़ी तो विधायकों के परेड कराने की बात भी कही जा रही है।
Congress Goa in-charge Chella Kumar to leave for Goa today, he with other party leaders will meet the Guv tomorrow & say that being the single largest party Congress should be invited to form govt in Goa. If necessary Congress can parade its MLAs also at Governor house: Sources pic.twitter.com/yLoYAPO98t
— ANI (@ANI) May 17, 2018
इसी तरह, मणिपुर और मेघायल में कांग्रेस ने इन राज्यों के राज्यपालों से मिलने के लिए समय मांगा है। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह ने कहा कि विधानभा चुनाव में कांग्रेस 28 सीटें जीत कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। मगर हमें सरकार बनाने की मौका नहीं दिया गया। अब कर्नाटक की तरह हमें भी सरकार बनाने का मौका दिया जाए।
Former Manipur CM Okram Ibobi Singh & former Meghalaya CM Mukul Sangma have sought time from respective Governors of the state for a meeting tomorrow. pic.twitter.com/M3xunbU8Vf
— ANI (@ANI) May 17, 2018
इसी तरह की मांग मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता मुकुल संगमा ने की है। यहां भी 21 सीटें जीत कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। इन दोनों राज्यों में चुनाव के बाद भाजपा और उसके समर्थक दलों के गठजोड़ को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था।