नेताजी पर सरकार ने गलत दस्तावेज पेश किए- कांग्रेस
कांग्रेस इसे फर्जी दस्तावेज बता रही है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि इस षड़यंत्र के पीछे कौन लोग हैं, हम उनका पर्दाफाश करने के लिए कदम उठाएंगे और केवल पर्दाफाश ही नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए कांग्रेस प्रयासरत रहेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि नेता जी से संबंधित जो भी बातें पहले आई हैं, देश के लोगों के सामने अलग-अलग सरकार के कार्यकाल में, वो भी सर्वविदित है। ये बुनियादी बातों से हिंदुस्तान की जनता का ध्यान हटाने के लिए ये एक अच्छा तंत्र सरकार के पास है।
आनंद शर्मा ने कहा कि एक प्रकार का विवाद खड़ा करने की कोशिश की गई है। जबकि सच्चाई कुछ और है। कांग्रेस नेता ने कहा कि नेता जी के नाम को भुनाने के लिए एक शरारतपूर्ण अभियान शुरू किया गया इस बात को देश को समझना होगा। शर्मा ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु भारत के केवल पहले प्रधानमंत्री नहीं थे, वो दुनिया के लिए एक राजनेता थे और स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी जी और अन्य सहयोगियों के साथ सही रुप में महानायक थे। इस ओच्छी हरकत से ना तो सच्चाई को नकारा जा सकता है और ना ही एक बड़े व्यक्तित्व को, जिनका इतिहास रहा है उनको गलत रुप से प्रस्तुत किया जा सकता है।