Advertisement
15 May 2025

कांग्रेस की 20 से 30 मई तक 'जयहिंद सभा', ट्रंप के दावे पर प्रधानमंत्री से करेगी सवाल

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सशस्त्र बलों के सम्मान में 20 से 30 मई तक देश के 15 स्थानों पर 'जयहिंद सभा' का आयोजन करेगी जिसमें पहलगाम हमले से जुड़ी "सुरक्षा चूक" और भारत के सुरक्षा मामलों में "अमेरिका की संलिप्तता" को लेकर वह केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल भी पूछेगी।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बुधवार को हुई बैठक में यह तय किया गया था कि भाजपा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण करने के प्रयास और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की "चुप्पी" के खिलाफ देश में अलग अलग स्थानों पर ‘‘जयहिंद सभाओं’’ का आयोजन किया जाएगा।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों की सर्वोच्च वीरता और सफलता को सलाम करने के लिए पूरे भारत में ‘जय हिंद सभा’ आयोजित करेगी।’’

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा चूक, राष्ट्रीय सुरक्षा से निपटने के सरकार के तरीके और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अमेरिका की संलिप्तता पर सरकार की चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाए जाने चाहिए।

कांग्रेस नेता ने बताया कि 20-30 मई तक दिल्ली, बाड़मेर, शिमला, हलद्वानी, पटना, जबलपुर, पुणे, गोवा, बेंगलुरु, कोच्चि, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पठानकोट में जय हिंद सभाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें सेना के पूर्व सैनिक, पार्टी नेता और आम जनता शामिल होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, 'Jai Hind Sabha', 15 places, from 20 to 30 May
OUTLOOK 15 May, 2025
Advertisement