Advertisement
28 October 2024

दिल्ली चुनावों के लिए कांग्रेस का ऐलान, 8 नवंबर से शुरू होगी 'न्याय यात्रा'

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर अगले महीने 'दिल्ली न्याय यात्रा' का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को बताया कि शहर के लोगों से बातचीत करने और उनके मुद्दों व समस्याओं के बारे में जानने के लिए यह पहल की जा रही है। 

यह मार्च 8 नवंबर को राजघाट से शुरू होगा और दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले 4 दिसंबर को समाप्त होगा।

आज कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में 'दिल्ली न्याय यात्रा' के शुभारंभ समारोह के दौरान यादव ने कहा कि इसके चार चरण होंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा, "यात्रा के दौरान हम दिल्ली के लोगों से बातचीत करेंगे और उनसे उन मुद्दों और समस्याओं के बारे में जानेंगे जिनका वे पिछले 10 सालों से सामना कर रहे हैं। यात्रा 8 नवंबर को राजघाट से शुरू होगी। इसके चार चरण होंगे और पहले चरण में हम 16 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे।"

यादव ने कहा, "15 से 20 नवंबर तक दूसरे चरण में हम 18 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे। 22 से 27 नवंबर तक तीसरे चरण में हम 16 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे और 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक चौथे चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, congress, nyay yatra, November 8, assembly elections
OUTLOOK 28 October, 2024
Advertisement