Advertisement
18 July 2017

गांधी के विरोधियों को कांग्रेस का जवाब, ‘अब्दुल कलाम भी चाहते थे किसी को न हो फांसी’

FILE PHOTO

सोमवार को शिवसेना सांसद राउत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे शख्स को उपराष्ट्रपति पद के लिए क्यों चुना जो देश के गद्दार को फांसी के फंदे से बचाना चाहता था। उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि यह किस तरह की मानसिकता है।”

इस पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दिवंगत राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी हमेशा से फांसी के विरोध में थे। ख्‍ाेड़ा ने हिंदी न्यूज चैनल आज तक के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया।

पवन खेड़ा ने कहा कि महात्मा गांधी के तीनों बेटों ने उनके हत्यारे गोडसे की भी फांसी का विरोध किया था। ये चीजें चलती रहती हैं। खेड़ा ने कहा कि मैं ऐसे कई मामले जानता हूं जिसमें एपीजे अब्दुल कलाम भी फांसी नहीं चाहते थे। 

Advertisement

बता दें कि शिवसेना के बयान आने के बाद गांधी के एक और पोते तुषार गांधी भी लगातार इस मसले पर ट्वीट करते  दिख रहे हैं।



गौरतलब है कि जुलाई 2015 में गोपाल कृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खत लिखकर मेमन की दया याचिका पर ‘पुनर्विचार’ करने की अपील की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, answer, Gopal Krishna Gandhi, opponents. APJ Abdul Kalam, no one to be hanged
OUTLOOK 18 July, 2017
Advertisement