कांग्रेस का यू-ट्यूब चैनल डिलीट, पार्टी ने कहा- की जाएगी जांच
देशभर में 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने से पहले कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। कांग्रेस पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया है। पार्टी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। जांच की जा रही है कि आखिर किस कारण ये चैनल डिलीट हुआ है। अभी के लिए कांग्रेस ने यूट्यूब और गूगल दोनों से संपर्क साधा है और अपने चैनल को फिर रीस्टोर करने की बात कही है।
कांग्रेस पार्टी ने खुद यह जानकारी ट्वीट करके दी है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि कांग्रेस सोशल मीडिया टीम ने कहा कि हमारा यू-ट्यूब चैनल 'इंडिनय नेशलन कांग्रेस' बंद कर दिया गया है। हम इसे ठीक कर रहे हैं और गूगल और यूट्यूब की टीमों के लगातार संपर्क में हैं। साथ ही कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसका क्या कारण है। तकनीकी गड़बड़ी या कुछ और है। जल्द ही वापस लौटने की उम्मीद है।
Hi,
Our YouTube channel - 'Indian National Congress' has been deleted. We are fixing it and have been in touch with Google/YouTube teams.
AdvertisementWe are investigating what caused this - a technical glitch or sabotage.
Hope to be back soon.
Team
— Congress (@INCIndia) August 24, 2022
INC Social Media
बता दें कि कांग्रेस 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाली है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को महत्वपूर्ण ऐलान किया है, जिसके तहत सबसे पहले 29 अगस्त को एक साथ 22 शहरों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए दिल्ली चलो का नारा दिया जाएगा जबकि इसके बाद 05 सितंबर को 32 शहरों में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अपनी विभिन्न रणनीतियों और तमाम मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी अपना पक्ष रखेगी।
इससे पहले राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में यात्रा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न आंदोलनों से जुड़े चेहरों के साथ बैठक की थी, जिसमें यात्रा के न्यौते को अधिकांश लोगों ने स्वीकार किया था।