Advertisement
26 January 2017

'गणतंत्र देश किसी भी शासक-तानाशाह की सनक को स्वीकार नहीं करेगा'

google

देशवासियों के नाम अपने गणतंत्र दिवस बधाई संदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह कहते हुए आरएसएस पर भी परोक्ष प्रहार किया कि देश ने संविधान को स्वीकार किया है जिसका मतलब है कि देश में किसी पर भी कोई विचारधारा नहीं थोपी जाएगी।

उन्होंने कहा, आज के दिन, जब हमने संविधान के तौर पर स्वतंत्रता संग्राम के सिद्धांतों और अपनी विरासत के महान मूल्यों को स्वीकार किया, तो इसका मतलब है कि किसी भी शासक की सनक या किसी तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। विचार की इस स्वतंत्र दुनिया में देश में किसी पर कोई विचारधारा नहीं थोपी जाएगी।

राहुल ने कहा कि सबके पास स्वशासन का अधिकार है और सबसे कमजोर की आवाज भी पूरी एकाग्रता से सुनी जाएगी और इसका भाव यह है कि प्रत्येक व्यक्ति की आवाज की हिफाजत की जाएगी।

Advertisement

उन्होंने कहा, अगर भारत सफल हुआ है तो इसका श्रेय हर किसी को जाता है। प्रत्येक भारतीय की आवाज हमारी ताकत है और हमें यह कभी नहीं भूलना है। हमें अपनी विरासत के इस संदेश की हिफाजत करनी है और इसके सपनों को पूरा करने में मदद करनी है।

राहुल गांधी प्रधानमंत्री के आलोचक हैं और वह उन पर तानाशाह की तरह बर्ताव करने एवं लोगों की आवाज नहीं सुनने का आरोप लगाते हैं। वह देश में अपनी विचारधारा थोपने को लेकर आरएसएस पर हमला भी करते रहते हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, भाजपा, पीएम मोदी, तानाशाह, शासक, गणतंत्र, republic, rahul Gandhi, bjp, pm modi, dictator
OUTLOOK 26 January, 2017
Advertisement