अरुणाचल से फैले विकास के प्रकाश को देखेगा पूरा देशः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि जिस अरुणाचल प्रदेश से सूरज का प्रकाश फैलता है आने वाले दिनों में यहां विकास का प्रकाश फैलेगा। इटानगर में एक रैली के दौरान मोदी ने कहा कि यह विकास का प्रकाश ऐसा होगा जिसे पूरा देश देखेगा।
पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस देश में पैसे की कमी नहीं है लेकिन अगर बाल्टी में छेद हो तो पानी भरेगा क्या? हमारे देश में पहले ऐसे ही चला है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं हो रहा है। सरकार के काम का असर दिख रहा है।
उन्होंने सवाल किया कि सारी बैठकें देश की राजधानी में ही क्यों हों? हमें हर राज्यों में जाना चाहिए और यही वजह है कि पूर्वोत्तर काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए शिलांग आया। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों की लगातार अनदेखी की गई। मोरारजी देसाई पूर्वोत्तर काउंसिल की बैठक में भाग लेने वाले आखिरी प्रधानमंत्री थी। इनके बाद किसी प्रधानमंत्री को इसमें भाग लेने का समय नहीं मिला। वे बहुत व्यस्त हो गए। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आप लोगों की वजह से इसमें शामिल होने के लिए आया।
Morarji Desai was the last PM to attend the North East Council meeting, no PM got the time to attend it after that. They became very busy. But I have come because of you. That's why I went to attend the North East Council meeting: PM Narendra Modi in Itanagar pic.twitter.com/VjeDYGhWUE
— ANI (@ANI) February 15, 2018
सभा के दौरान मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन का विकास करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वह लोगों से यहां बैठक और सम्मेलन के लिए आने को कहेंगे। कई लोग दिल्ली और मुंबई में ऐसा करते हैं। मैं ऐसे लोगों से कहूंगा कि वे अरुणाचल आएं और यहां की भूमि का दर्शन करें।