Advertisement
01 August 2016

दलित विरोधी हिंसा पर चुप्पी को लेकर माकपा ने मोदी पर साधा निशाना

पीटीआई फाइल फोटो

गुजरात के उना की घटना का हवाला देते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने गो रक्षा व्यवसाय की आलोचना की और कहा कि मोदी को कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करना चाहिए। येचुरी ने मंगलवार को दिल्ली के इंडियन वूमेन प्रेस कोर में कहा, देश प्रधानमंत्री से कह रहा है कि वह संसद में भरोसा दें कि नफरत भरे भाषणों और नैतिकता के ठेकेदारों के खिलाफ देश के कानून की रक्षा की जाएगी। परंतु यह दुखद है कि बीते दो वर्षों से ऐसा नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री ने संसद के भीतर या बाहर इस बिंदु पर एक बार भी नहीं बोला। अब, हमें लगता कि इन समूहों को सुरक्षा दी जा रही है ताकि वे जो कर रहे हैं वह करते रहें। कुछ राज्यों में गौ संरक्षण कानून लागू किए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में येचुरी ने कहा कि कानून पशुओं की रक्षा के लिए है और यह इंसानों की हत्या के लिए नहीं है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, माकपा महासचिव, सीतीराम येचुरी, दलितों पर हमला, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, चुप्पी, संरक्षण, CPI(M) general secretary, Sitaram Yechuryassaults on Dalits, CPI(M), Silence, Prime Minister, Narendra Modi, sort of protection
OUTLOOK 01 August, 2016
Advertisement