Advertisement
13 May 2025

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को माकपा ने 'सिर्फ बयानबाजी' करार दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राष्ट्र के नाम दिए गए संबोधन को सिर्फ बयानबाजी करार देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एमए बेबी ने कहा कि यह संसद में व्यवस्थित बहस का विकल्प नहीं हो सकता।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बेबी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सीमा पार गोलाबारी में मारे गए लोगों, कश्मीरियों की बहादुरी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की मदद में उनके योगदान का कोई जिक्र नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘अपने खोखले भाषण में प्रधानमंत्री ने सीमा पार गोलाबारी में मारे गए लोगों और उनके परिवारों का जिक्र करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कश्मीरी लोगों की बहादुरी, पीड़ितों की मदद में उनके निस्वार्थ योगदान और हमले की उनके द्वारा की गई स्पष्ट निंदा का कोई उल्लेख नहीं किया। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी के खिलाफ चलाए जा रहे घृणा अभियान की भी निंदा नहीं की और उनका बचाव तक नहीं किया।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CPI(M), PM Narendra Modi, speech, 'mere rhetoric'
OUTLOOK 13 May, 2025
Advertisement