Advertisement
04 October 2017

सीपीएम बोली,‘पहले 'अस्पताल' चलाना सीखिए’, योगी ने कहा, ‘केरल को यूपी से सीखने की जरूरत’

ANI

केरल में भारतीय जनता पार्टी की 'जनरक्षा यात्रा' को सियासत गरम है। बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ केरल दौरे पर हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सीपीएम की ओर से एक ट्वीट किया गया है। इसमें तंज कसते हुए कहा गया कि हम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को केरल के अस्पतालों में आने का निमंत्रण देते हैं, ताकि वे अपने यहां अस्पतालों को बेहतर ढंग से चला सकें।

जिसके बाद बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि केरल को उत्तर प्रदेश से सीखने की जरूरत है।

फर्स्टपोस्ट को दिए अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले छह महीने में यूपी में बेहतर काम हुआ है। छह महीने के भीतर डेंगू से लेकर चिकनगुनिया और बाकी बीमारियों के इलाज को लेकर काफी अच्छा काम हुआ है। लेकिन, केरल में तो पिछले छह महीने में डेंगू से 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि केरल उत्तर प्रदेश के मुकाबले जनसंख्या में काफी छोटा राज्य है। उन्हें यूपी के भीतर चल रहे काम से सीखने की जरूरत है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CPM, 'first learn' to run the hospital, Yogi Adityanath, 'Kerala needs to learn from UP'
OUTLOOK 04 October, 2017
Advertisement