Advertisement
23 October 2024

चक्रवात दाना: नवीन पटनायक ने लोगों से राज्य सरकार से सहयोग करने की अपील की

ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने लोगों से चक्रवात ‘दाना’ से भयभीत नहीं होने और सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियात बरतने का बुधवार को आग्रह किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात ‘दाना’ के शुक्रवार सुबह भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने की आशंका है।

पटनायक ने इस बात पर जोर दिया कि तूफान से लोगों को बचाने के लिए जागरुकता और सावधानी जरूरी है। उन्होंने लोगों से तूफान के प्रभाव से निपटने में प्रशासन के साथ सहयोग करने का भी आह्वान किया।

Advertisement

पटनायक ने कहा, ‘‘ हमारे लोगों ने पहले भी कई चक्रवातों का बहादुरी से सामना किया है। आइए इस बार भी सुरक्षित रहने के लिए हर एहतियात बरतें। अपना और अपने प्रियजनों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने और बचाव एवं राहत प्रयासों में सहायता करने का निर्देश दिया। माझी ने चक्रवात ‘दाना’ से सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका वालों जिलों में नौ मंत्रियों को तैनात किया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cyclone Dana, Naveen Patnaik, cooperate with state government
OUTLOOK 23 October, 2024
Advertisement