Advertisement
19 February 2015

बेदी को लाने से नुकसान हुआः कलराज

पीटीआइ

मिश्र ने बरेली में संवाददाताओं से बातचीत में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पैराशूट नेता को लाए जाने के सवाल पर कहा कि किरण बेदी के आने से भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में नुकसान हुआ। अब पार्टी अन्य राज्यों में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ठोस रणनीति बना रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भले ही भाजपा का विजय रथ रोक दिया हो लेकिन पार्टी के जोश में कमी नहीं आई है और पार्टी वर्ष 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से जुटी है। मिश्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने मिलकर चुनाव लड़ाया जो भाजपा की हार का कारण बना।

कुछ हिन्दूवादी संगठनों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तल्ख प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा यह कोई नई बात नहीं है। हमारी पार्टी की रीति-नीति ही यही रही है। देश में सभी को धार्मिक आजादी का हक है। मिश्र ने कहा कि उनका मंत्रालय उत्तर प्रदेश में हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देगा। इसके लिये लघु उद्योगों की 12 हजार इकाइयां स्थापित की जाएंगी। यह काम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पूरा किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, कलराज मिश्र, पैराशूट नेता, किरण बेदी, नुकसान
OUTLOOK 19 February, 2015
Advertisement