कांग्रेस ने स्थगित की मोदी सरकार के खिलाफ दिल्ली में होने वाली रैली
कांग्रेस की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में एक दिसंबर को होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला किया गया है। रैली के आयोजन की अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
कांग्रेस मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस रामलीला मैदान पर एक बड़ी रैली करने की तैयारी कर रही थी। माना जा रहा था कि सरकार को घेरने के लिए रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इनके अलावा राहुल और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे। अब अयोध्या मामले में कोर्ट का फैसला आने की वजह से सुरक्षा स्थिति को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला देते हुए विवादित स्थल को रामलला विराजमान को देने की बात कही है। वहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि अयोध्या में कहीं भी देने को कहा है।