Advertisement
20 May 2016

हार पर बचाव ही नहीं कांग्रेस नेता चाहते हैं राहुल को मिले पूरी कमान

google

लोकसभा चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ा गया था। उस समय भी हार के बाद राहुल गांधी का बचाव किया गया। और इस बार भी उन पर किसी तरह की ऊंगली नहीं उठाई गई है। सूत्रों के अनुसार इस बार तो पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को अध्‍यक्ष बनाने की मांग कर डाली है। नेताओं ने कहा कि अब समय आ गया है जब पार्टी की कमान पूरी तरह राहुल गांधी को सौंप दी जाए। देश में अब कांग्रेस के पास बड़े राज्यों में सिर्फ कर्नाटक बचा है। वर्तमान मे देश के सिर्फ 6 प्रतिशत हिस्से पर कांग्रेस की सत्ता है। कांग्रेस और उनके सहयोगियों की सत्ता भारत के 29 राज्यों में से सिर्फ 7 में रह गई है, जिनमें से छह में वर्ष 2018 से पहले ही चुनाव होने हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल के नेतृत्व में पार्टी को इतिहास की सबसे बुरी हार मिली थी। लोकसभा में उन्‍हें सिर्फ 44 सीट मिली थी। उसके बाद भी पार्टी ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया। आैर अब इस हार के बाद किसी विशेष रणनीति से संगठन को मजबूती देने की दिशा में कोई विशेष कदम उठाने की बजाय राहुल को अध्‍यक्ष बनाने की मांग उठी है।

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, congress, bjp, rahul gandhi, sonia gandhi, loksabha.
OUTLOOK 20 May, 2016
Advertisement