Advertisement
12 October 2019

आप से अलग हुईं पूर्व विधायक अलका लांबा कांग्रेस में शामिल

file photo

आम आदमी पार्टी (आप)  की पूर्व नेता और चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा ने शनिवार को कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने सदस्यता के लिए पांच रुपये की पर्ची भी कटाई। इस मौके पर दिल्ली के पार्टी प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद थे।

अलका ने ट्वीट कर बताया, 'आज कांग्रेस सदस्य बनने पर गर्व मेहसूस कर रही हूं।' लांबा ने एक महीने पहले ही आप से इस्तीफा दे दिया था। वह पहले शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने वाली थीं लेकिन कुछ कारणों से शामिल नहीं हो सकीं। 

आप पर लगाया था आरोप

Advertisement

अलका लांबा ने आप से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए ट्वीट किया था कि आप को अलविदा कहने का समय आ गया है। मुझे छह साल में यहां बड़े सबक सिखाने को मिले। पार्टी छोड़ते हुए अलका ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी से 'खास आदमी पार्टी' बन गई है।

दलबदल पर कर दिया था अयोग्य घोषित

2015 में 'आप' में शामिल होकर चांदनी चौक विधानसभा से चुनाव लड़ने से पहले लांबा ने कांग्रेस से अपना 20 साल पुराना नाता तोड़ लिया था। लांबा को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल के आधार पर 19 सितंबर को अयोग्य घोषित कर दिया था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Alka Lamba, MLA, Chandni Chowk, joins, Congress, presence, party, leader, PC Chacko
OUTLOOK 12 October, 2019
Advertisement