Advertisement
06 January 2020

भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे के लिए शिरोमणि अकाली दल ने बनाई समिति

File Photo

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टी के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर बादल ने सोमवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

यह समिति प्रचार अभियान, समन्वय और दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा से बातचीत करेगी। समिति मे सांसद बलविंदर सिंह भुंडुर, नरेश गुजराल और पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा शामिल हैं।

एसएडी इन सीटों पर लड़ता रहा है चुनाव

Advertisement

बता दें कि भाजपा के साथ गठबंधन में एसएडी परंपरागत रूप से दिल्ली की चार सीटों- हरि नगर, कालकाजी, राजौरी गार्डन और शाहदरा में चुनाव लड़ती रही है। दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग 8 फरवरी को होगी और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।

काम पर होगा चुनावः केजरीवाल

तारीखों के एलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये चुनाव काम पर होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, assembly, polls, SAD, forms, committee, discuss, seat, sharing, BJP
OUTLOOK 06 January, 2020
Advertisement