भाजपा के साथ सीटों के बंटवारे के लिए शिरोमणि अकाली दल ने बनाई समिति
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसी के साथ भाजपा की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। पार्टी के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर बादल ने सोमवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
यह समिति प्रचार अभियान, समन्वय और दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा से बातचीत करेगी। समिति मे सांसद बलविंदर सिंह भुंडुर, नरेश गुजराल और पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा शामिल हैं।
एसएडी इन सीटों पर लड़ता रहा है चुनाव
बता दें कि भाजपा के साथ गठबंधन में एसएडी परंपरागत रूप से दिल्ली की चार सीटों- हरि नगर, कालकाजी, राजौरी गार्डन और शाहदरा में चुनाव लड़ती रही है। दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग 8 फरवरी को होगी और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी।
काम पर होगा चुनावः केजरीवाल
तारीखों के एलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये चुनाव काम पर होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।