Advertisement
28 March 2025

दिल्ली: आतिशी ने बजट में धन के स्रोत को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने शुक्रवार को राज्य के बजट के लिए धन के स्रोत को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि बजट में दिखाया गया पैसा कहां से आ रहा है।’’ उन्होंने बजट सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण पेश न करने के लिए भी सरकार की आलोचना की और इसे लंबे समय से जारी परंपरा का पालन नहीं करना बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आर्थिक सर्वेक्षण एक तकनीकी दस्तावेज है जो वित्तीय स्पष्टता प्रदान करता है। इसे दशकों से विधानसभा में पेश किया जाता रहा है लेकिन इस बार भाजपा सरकार ने इसे पेश नहीं किया।’’

Advertisement

आतिशी ने कहा कि अगर सर्वेक्षण पेश किया गया होता तो यह स्पष्ट हो जाता कि पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत बजट वृद्धि का सरकार का दावा सही था या नहीं। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान सरकार को कभी वित्तीय घाटे का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘अब जब भाजपा सत्ता में है तो वे दावा कर रहे हैं कि सरकार घाटे में है।’’

सत्तारूढ़ पार्टी ने आतिशी के दावों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास वित्त विभाग भी है। उन्होंने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Atishi, Questions, BJP government, source of funds, Budget
OUTLOOK 28 March, 2025
Advertisement