25 April 2015
		
	
		दिग्विजय के खिलाफ मानहानि की शिकायत पर सुनवाई २९ को
पीटीआई 
			मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने उस वक्त मामले की सुनवाई टाल दी जब दोनों पक्षों के वकील ने वकीलों की मौजूदा हड़ताल का हवाला देते हुए कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया। अदालत ने गडकरी और सिंह की ओर से अलग-अलग दायर की गई वह अर्जियां भी मंजूर कर लीं जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट मांगी थी। मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों के वकीलों से कहा कि सुनवाई की अगली तारीख पर बहस होगी। इससे पहले, सिंह ने अदालत में कहा था कि मानहानि की शिकायत में गडकरी ने उनके खिलाफ कोई स्वीकार्य सबूत नहीं पेश किया है। सिंह की दलीलें खारिज करते हुए गडकरी के वकील ने कहा था कि सबूतों की स्वीकार्यता सुनवाई के चरण में देखी जा सकती है। कांग्रेस नेता ने 2012 में गडकरी पर आरोप लगाया था कि तत्कालीन सांसद अजय संचेती के साथ उनके कथित कारोबारी रिश्ते हैं।