Advertisement
22 August 2022

जांच में घिरे सिसोदिया का बड़ा दावा- 'AAP तोड़कर बीजेपी में आओ, बंद करवा देंगे सीबीआई-ईडी केस’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऑफर मिला है। उन्होंने एक ट्वीट में दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें “आप” तोड़कर पार्टी में शामिल होने का संदेश दिया है। ट्वीट में सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी ने उन्हें भेजे संदेश में कहा है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे।

“आप” नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, "मेरे पास भाजपा का संदेश आया है, “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो।"

मनीष सिसोदिया ने यह दावा ऐसे समय किया है जब दिल्ली में नई आबकारी नीति के मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जांच चल रही है। इस कथित घोटाले में वह प्रमुख आरोपी बताए जा रहे हैं। सीबीआई ने इस मामले में करीब 13 लोगों के यहां छापा मारा और कई दस्तावेज जब्त किए हैं। बीजेपी का दावा है कि इस आबकारी नीति के जरिए आम आदमी पार्टी ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया जिसके चलते दिल्ली सरकार के आर्थिक नुकसान हुआ।

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच के मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है, 'ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?' दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रुपये की कीमत गिरने, बेरोजगारी और महंगाई सरीखे मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित घोटाले पर प्राथमिकी दर्ज की थी और कई छापे मारे थे। आबकारी नीति मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं। दोनों का आरोप है कि इस नीति के जरिए दिल्ली सरकार ने करीबियों को फायदा पहुंचाया और करोड़ों का घोटाला हुआ। वहीं, आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर ने साजिश के तहत नीति लागू होने के 48 घंटे पहले ही उस पर सवाल उठाए। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने भी इस मामले में साजिश की सीबीआई जांच की मांग की थी। कथित घोटाले के मामले में छापेमारी के बाद ‘आप’ ने दावा किया था कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश रच रही है। ‘आप’ ने यह तक कहा था कि 2024 में होने वाले आम चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम भारतीय जनता पार्टी होंगे

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi Deputy CM Manish Sisodia, BJP, CBI-ED, AAP, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi Excise Policy
OUTLOOK 22 August, 2022
Advertisement