Advertisement
27 October 2018

तारिक अनवर कांग्रेस में शामिल, हाल में राफेल पर मोदी को क्लीनचिट देने पर छोड़ दी थी एनसीपी

ANI

पांच बार बिहार के कटिहार से सांसद रहे तारिक अनवर शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस में शामिल कराया। तारिक अनवर ने राफेल पर शरद पवार के मोदी सरकार को लेकर दिए गए बयान से नाराज होकर हाल में एनसीपी को अलविदा कहा था।

राफेल मुद्दे पर छोड़ी थी एनसीपी

राफेल डील को लेकर शरद पवार का नरेंद्र मोदी का साथ देना तारिक अनवर को नागवार गुजरा था और उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सदस्यता के साथ-साथ लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। नरेंद्र मोदी के विरोध के नाम पर शरद पवार का 19 साल पुराना साथ छोड़ने वाले तारिक अनवर ने अपने पत्ते नहीं खोले थे लेकिन माना जा रहा था कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।

Advertisement

इस्तीफा देने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए तारिक अनवर ने कहा था कि जब राफेल मामले में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरा विपक्ष आवाज उठा रहा है, तब शरद पवार ने अप्रत्यक्ष तौर पर पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी, जोकि गलत है।

कांग्रेस से रहा है पुराना नाता

तारिक अनवर का रिश्ता कांग्रेस से पुराना है। उन्होंने इसी पार्टी से राजनीति शुरू की थी। 1976 में वह बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने और 1980 में कटिहार से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार सांसद चुने गए थे। कांग्रेस से बीस साल पुराना साथ उन्होंने 1999 में छोड़ दिया था। सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर शरद पवार, तारिक अनवर और पीए संगमा ने पार्टी छोड़ दी और एनसीपी का गठन किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi, Former, NCP, leader, Tariq Anwar, joined, Congress, presence, Rahul Gandhi
OUTLOOK 27 October, 2018
Advertisement