Advertisement
07 September 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, उपराज्यपाल ने दिया सीएम के खिलाफ ये आदेश

ट्विटर/एएनआई

केंद्र और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की लड़ाई एक कदम और आगे बढ़ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। सीएम केजरीवाल पर स्टांप शुल्क की चोरी का आरोप लगा है, जिसकी शिकायत मिली थी। इस पर उपराज्यपाल ने अब एक्शन लिया है। एलजी ऑफिस के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, एलजी ने इस शिकायत को चीफ सेक्रेटरी के पास आगे आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली में एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई तेज हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य सचिव को जो पत्र भेजा गया है उसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपये में बेचे. लेकिन इनको कागजों पर अंडरवैल्यू करके 72.72 लाख रुपये का दिखाया। आगे लिखा है कि केजरीवाल ने ये प्लॉट पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए बेचे। इसमें मार्केट रेट 45,000 पर स्कॉयर यार्ड था, लेकिन लेन-देन में इसे कागजों पर 8300 रुपये पर स्कॉयर यार्ड बताया गया।

Advertisement

उपराज्यपाल को सीएम केजरीवाल के खिलाफ यह शिकायत पिछले महीने 28 अगस्त को मिली थी। इस शिकायत में दिल्ली लोकआयुक्त को इस मामले में जांच के आदेश देने की गुजारिश की गई थी। शिकायत में लिखा था कि केजरीवाल ने सरकारी खजाने को स्टांप ड्यूटी के मामले में 25.93 लाख और कैपिटल गैन टैक्स में 76.4 लाख रुपये का धोखा दिया।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू हुई तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों ही लगातार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। शराब घोटाले से शुरू हुई इस बात में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं। दरअसल, उपराज्यपाल ने ही नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। यह सिफारिश मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद की गई थी, रिपोर्ट में कहा गया था कि नई एक्साइज पॉलिसी में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi L-G, Vinai Saxena, Delhi, Arvind Kejriwal, complaint, undervalued land plots
OUTLOOK 07 September, 2022
Advertisement