दिल्ली पुलिस ने वृत्तचित्र दिखाने की हमारी कोशिश को फिर से विफल कर दिया: AAP
आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी पर आधारित एक वृत्तचित्र को प्रदर्शित करने के उनके एक और प्रयास को विफल कर दिया है।
‘आप’ के दावे पर रविवार को पुलिस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि] दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा था कि पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस वृत्तचित्र के प्रदर्शन के लिए अनुमति नहीं ली गयी थी।
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने उनके संवाददाता सम्मेलन की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जहां वृत्तचित्र दिखाया जाना था।
सिंह ने मध्य दिल्ली स्थित ‘आंध्र एसोसिएशन’ के एक सभागार के बाहर कहा, ‘‘मैं निर्वाचन आयोग से पूछना चाहता हूं कि किस नियम के तहत अनुमति नहीं दी गई। कोई जनसभा, चुनाव प्रचार या वोट की अपील नहीं की जानी थी। मैं संवाददाता सम्मेलन और वृत्तचित्र के प्रदर्शन के लिए अकेला आया था।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें मौखिक रूप से बताया गया कि संवाददाता सम्मेलन और वृत्तचित्र के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने उनकी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी के पीछे के ‘रहस्यों’ और ‘षड्यंत्रों’ को उजागर करने वाले एक वृत्तचित्र के प्रदर्शन को रोक दिया।
केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन समेत ‘आप’ के प्रमुख नेताओं को 2023-24 के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया गया था।