Advertisement
27 April 2024

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने उपराज्यपाल सक्सेना को पत्र लिखकर महापौर चुनाव कराने का आग्रह किया

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेता जितेंद्र कुमार कोचर ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर अपील की है कि वह फाइल को मंजूरी देकर बिना किसी देरी के महापौर चुनाव की अनुमति दें। पार्टी ने यह जानकारी दी।

पार्टी के नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी कोचर ने अपने पत्र में उपराज्यपाल से पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की अपील की और कहा कि स्थायी समिति, वार्ड समितियों और कई अन्य समितियों के अभाव में पिछले एक साल से एमसीडी के कई काम रुके हुए हैं।

 

Advertisement

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता अनुज अत्रे ने कहा कि दिल्ली में 90 फीसदी काम एमसीडी के दायरे में आता है और इसके कामकाज में कोई भी बाधा सीधे राष्ट्रीय राजधानी में निकाय सेवाओं और स्वच्छता को प्रभावित करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में चुनाव रद्द कराने की कोशिश कर रही है जो ‘लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।’

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi unit of Congress, wrote a letter, Lieutenant Governor VK Saxena, Mayor Elections.
OUTLOOK 27 April, 2024
Advertisement