नोटबंदी: पीएम ने किया देशवासियों को नमन, राहुल ने कहा, ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा’
आज यानी 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो गए। इसे लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। भाजपा जहां इसे ऐतिहासिक कदम के तौर पर प्रचारित कर रही है। वहीं कांग्रेस इसे ब्लैक डे करार देकर विरोध जता रही है।
बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के इस कदम में सहयोग देने के लिए लोगों का धन्यवाद किया, तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को त्रासदी करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “काला धन और भ्रष्टाचार मिटाने को सरकार की तरफ से उठाए सख्त कदमों का बढ़ चढ़कर समर्थन करने के लिए भारतवासियों को मैं नमन करता हूं।”
I bow to the people of India for steadfastly supporting the several measures taken by the Government to eradicate corruption and black money. #AntiBlackMoneyDay
— Narendra Modi (@narendramodi) 8 November 2017
प्रधानमंत्री ने कहा, "125 करोड़ भारतीयों ने निर्णायक जंग लड़ी और जीती। मैं भारत के लोगों का सम्मान करता हूं जिन्होंने देश में से करप्शन और ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए उठाए गए सरकार के फैसलों का साथ दिया।"
इसके साथ ही पीएम मोदी ने नोटबंदी के लाभ गिनाते हुए एक शॉर्ट फिल्म भी ट्वीट किया।
Here are the benefits of demonetisation, encapsulated in this short film. Have a look. #AntiBlackMoneyDay pic.twitter.com/rPmGUYnTzI
— Narendra Modi (@narendramodi) 8 November 2017
तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले को त्रासदी कहते हुए ट्वीट किया, “नोटबंदी एक त्रासदी है। हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनका जीवन और जीने का साध्ान प्रधानमंत्री के विचारहीन कदम से बर्बाद हो गया।”
Demonetisation is a tragedy. We stand with millions of honest Indians, whose lives & livelihoods were destroyed by PM’s thoughtless act.
— Office of RG (@OfficeOfRG) 8 November 2017
साथ ही राहुल गांधी ने एक शायरी श्ाेयर कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समंदर होना।”
"एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
— Office of RG (@OfficeOfRG) 8 November 2017
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना" pic.twitter.com/r9NuCkmO6t