Advertisement
22 March 2021

देशमुख हत्या के मामले में फंसाने का डाल रहे थे दबाव, परमबीर सिंह का गंभीर आरोप

FILE PHOTO

एंटीलिया और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर डीजी होम गार्ड बनाए गए परमबीर सिंह ने देशमुख पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि देशमुख सांसद डेलकर मौत के मामले में उन पर बीजेपी नेताओं को फंसाने का दबाव डाल रहे थे। सोमवार को मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके अपने ट्रांसफर को चुनौती दी तो गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की। परमबीर सिंह ने याचिका में देशमुख पर लगाए गए आरोपों को दोहराया है।

परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली का टारगेट दिया था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परमबीर सिंह ने याचिका में कहा है कि गृहमंत्री देशमुख सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले बीजेपी नेताओं को फंसाने का दबाव बना रहे थे।

याचिका में कहा गया है कि सांसद मोहन डेलकर होटल में मृत पाए गए थे। उनके पास 15 पेज का सुइसाइड नोट भी मिला था। शुरुआती जांच के बाद याचिकाकर्ता ने जांच शुरू की और पुलिस विभाग के कानूनी सेल से सलाह मांगी। याचिकाकर्ता पर गृहमंत्री ने दबाव डाला के बीजेपी के कुछ नेताओं को किसी तरह फंसाया जाए और पूरे मामले को राजनीतिक रूप देने के लिए बहुत दबाव डाला गया लेकिन वे इस दबाव में नहीं आए।

Advertisement

दादर नगर हवेली के सात बार के लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर 22 फरवरी को मुंबई के ए मरीन ड्राइव के एक होटल में मृत पाए गए गए थे। महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 22 March, 2021
Advertisement