Advertisement
18 September 2015

मुस्लिम होने के बावजूद कलाम राष्ट्रवादी थेः महेश शर्मा

कुछ दिनों पहले दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखे जाने को लेकर वह एक टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। उनसे पूछा गया ‌था कि विवादित नाम परिवर्तन मुहिम चलाने के बारे में उनकी क्या राय है तो उन्होंने कहा कि मुगल शासक औरंगजेब आदर्श नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एक ऐसे महापुरुष के नाम पर किया है जो मुसलमान होते हुए भी इतना बड़ा राष्ट्रवादी और मानवतावादी इंसान था- एपीजे अब्दुल कलाम, उनके नाम पर किया गया है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महेश शर्मा, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, औरंगजेब रोड, APJ Abdul kalam, TV interview, Mahesh Sharma
OUTLOOK 18 September, 2015
Advertisement