Advertisement
22 August 2016

दिग्विजय बोले, भागवत जी शुक्र है आेलंपिक में महिलाओं ने लाज बचा ली

google

दिग्विजय सिंह ने भागवत के इसी बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के मेडल जीतने का ज़िक्र करते हुए उन्‍होंने ट्वीट किया, "मोहन भागवत जी ये तो शुक्र मनाइये कि महिलाओं ने ओलंपिक खेलों में भारत की लाज रख ली, यदि आपका बस चले तो उन्हें चूल्हा चक्की से बाहर ही ना आने दो।"

मोहन भागवत ने कथित तौर पर ये भी कहा था कि भारत में मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि दर अधिक है और वो एक दिन हिंदुओं से ज़्यादा हो जाएंगे इसलिए हिंदुओं को भी अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए। जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने लिखा, "मैं आरएसएस के किसी भी कार्यकर्ता को इस मुद्दे पर बहस की दावत देता हूं। मुसलमानों की संख्या, हिंदुओं से ज़्यादा कभी नहीं हो सकती क्योंकि मुस्लिम जनसंख्या वृद्धि दर भी घटी है।"

दिग्विजय सिंह ने ये भी लिखा कि जनसंख्या वृद्धि दर गरीबी पर निर्भर करती है ना कि धर्म विशेष पर, आरएसएस और भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए यह अफवाह फैला रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भागवत के बयान की निंदा की हैै। केजरीवाल ने ट्वीट किया, "हिंदुओं को भड़काने से पहले भागवत जी ख़ुद 10 बच्चे पैदा करके उनकी अच्छी परवरिश करके दिखाएं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, मोहन भागवत, पीएम मोदी, भाजपा, मुस्लिम, हिंदू, कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल, mohan bhagwat, RSS, pm modi, bjp, congress, muslim, hindu, digvijay singh
OUTLOOK 22 August, 2016
Advertisement