दिग्विजय ने कहा, मोदी सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से कराई छापेमारी
दिग्विजय ने मध्य प्रदेश में व्यापम मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसे घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आखिर बीजेपी और मोदी सरकार व्यापम घोटाला मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की इजाजत क्यों नहीं दे रही है?
Strongly condemn raids against Chidambaram and Karti Chidambaram . Political vendetta of the worst kind.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 16 May 2017
वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता आरएस सुरजेवाला का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, 'ना ही हम ना ही पी चिदंबरम जी इस प्रकार की गीदड़ भबकी से डरने वाले हैं।'
चिदंबरम गिरफ्तार किए जाएंगे: स्वामी
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि चिदंबरम ने फॉरेन इनवेस्टमेंट बोर्ड के तहत मंजूरी देकर अपराध किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ गैर कानूनी तरीके से मंजूरी ही नहीं दी गई। बल्कि उनके बेटे कार्ति ने गैर कानून ढंग से कमीशन लिया। उन्होंने कहा कि मामले मे चिदंबरम गिरफ्तार किए जाएंगे और वह जमानत के लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम के 18 देशों में अवैध बैंक अकाउंट, संपत्ति और घर हैं।
भ्रष्टाचार और कालेधन को बनाया निशाना: अनंत कुमार
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने सफाई दी है। चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी पर अनंत कुमार ने कहा कि सिर्फ भ्रष्टाचार और कालेधन को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी पार्टी या नेता विशेष को निशाना नहीं बनाया जा रहा है।