Advertisement
20 September 2021

पश्चिम बंगाल के BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से दिलीप घोष की छुट्टी, अब इस नेता को दी गई जिम्मेदारी

FILE PHOTO

दिलीप घोष की पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष पद से पार्टी ने छुट्टी कर दी गई है। उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिलीप घोष की जगह बालुरघाट के युवा सांसद डॉ सुकांता मजूमदार को बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिलीप घोष घोष को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के चार विधायक और एक सांसद टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।

वहीं, बीजेपी ने बेबी रानी मौर्या को भी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने हाल ही में उत्तराखंड के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था। मौर्य के इस्तीफे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें भाजपा में कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है।

सोमवार को बाबुल सुप्रियो ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी की विधानसभा चुनाव में हार के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान उनकी टिप्पणियां विद्यासागर, रवींद्रनाथ टैगोर और सत्यजीत रे की संस्कृति के साथ मेल नहीं खाती थीं. बंगाली जनमानस में पार्टी के पतन में यह भी एक कारण रहा।"

Advertisement

जुलाई में केंद्रीय मंत्री पद से हटाए जाने के बाद राजनीति छोड़ने की घोषणा करने वाले बाबुल सुप्रियो ने 18 सितंबर को टीएमसी का दामन थाम लिया था.। इससे पहले दो मई को नतीजे आने के कुछ दिनों बाद ही मुकल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे।

विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर दिलीप घोष और और मजूमदार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दोनों पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dilip Ghosh, बीजेपी, BJP, West Bengal, सुकांता मजूमदार, sukanta majumdar
OUTLOOK 20 September, 2021
Advertisement