Advertisement
30 March 2018

अमित शाह की सभा में लगे केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ नारे

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके एक कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ लोग नारे लगाने लगे।

देखिए वीडियो


Advertisement

शाह कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में मैसूर क्षेत्र के दो दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। शाह जब राजेंद्र कलामंदिर में दलित नेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे, वहां खड़ी भीड़ अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ नारे लगाने लगी। वे लोग हेगड़े के संविधान पर दिए गए बयान पर अपना विरोध जता रहे थे।

शाह के साथ मौजूद दूसरे नेताओं की मदद से बड़ी मुश्किल से विरोध करने वालों को शांत किया जा सका। कुछ महीने पहले हेगड़े ने बयान दिया था कि देश के संविधान में कई बार बदलाव हो चुके हैं और भविष्य में भी होंगे। हम भी संविधान में बदलाव करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amit sah, bjp, karnatka, ananath, hedge, assembly, election
OUTLOOK 30 March, 2018
Advertisement