अमित शाह की सभा में लगे केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ नारे
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आज उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके एक कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ लोग नारे लगाने लगे।
देखिए वीडियो
#WATCH Disturbance at BJP President Amit Shah's interaction with Dalit leaders at Rajendra Kalamandira in Mysuru after slogans were raised against Union Minister Ananth Kumar Hegde over his remarks on the constitution. #Karnataka pic.twitter.com/33BQsMz8z1
— ANI (@ANI) March 30, 2018
शाह कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में मैसूर क्षेत्र के दो दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। शाह जब राजेंद्र कलामंदिर में दलित नेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे, वहां खड़ी भीड़ अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ नारे लगाने लगी। वे लोग हेगड़े के संविधान पर दिए गए बयान पर अपना विरोध जता रहे थे।
शाह के साथ मौजूद दूसरे नेताओं की मदद से बड़ी मुश्किल से विरोध करने वालों को शांत किया जा सका। कुछ महीने पहले हेगड़े ने बयान दिया था कि देश के संविधान में कई बार बदलाव हो चुके हैं और भविष्य में भी होंगे। हम भी संविधान में बदलाव करेंगे।