Advertisement
27 March 2023

कपिल सिब्बल का शाह पर कटाक्ष: क्या धर्म आधारित राजनीति और दुष्प्रचार संविधान का हनन नहीं है

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने धार्मिक आधार पर आरक्षण को संविधान का उल्लंघन बताने वाले गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को सवाल किया कि धर्म के आधार पर राजनीति एवं दुष्प्रचार से संविधान का हनन होता है या नहीं?

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘अमित शाह: धर्म आधारित कोटा संविधान का उल्लंघन करता है। धर्म आधारित राजनीति, दुष्प्रचार, भाषण, एजेंडे और कार्यक्रम के बारे में क्या है? क्या ये संविधान का हनन नहीं करते?’’

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की 2बी श्रेणी के तहत मुस्लिम समुदाय को मिले चार प्रतिशत आरक्षण को कर्नाटक सरकार द्वारा खत्म किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए रविवार को कहा था कि धार्मिक आधार पर कोटा संवैधानिक रूप से वैध नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: religion-based politics, violate Constitution, Kapil Sibal, Amit Shah
OUTLOOK 27 March, 2023
Advertisement