Advertisement
31 January 2022

डोईवालाः भाजपा नहीं, त्रिवेंद्र की प्रतिष्ठा दांव पर

FILE PHOTO

देहरादून। जिले की डोईवाला सीट पर इस बार भाजपा की जगह पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रतिष्ठा दांव पर है। पार्टी प्रत्याशी के लिए बागी जितेंद्र नेगी समस्या बने हैं तो दूसरी और इस चुनाव का नतीजा यह भी तय करेगा कि त्रिवेंद्र ने सीएम रहते इस क्षेत्र के लिए क्या इतना काम किया है कि वे अपनी दम पर अपने सियासी चेले को जीत दिलवाने की क्षमता रखते हैं।

2017 में डोईवाला सीट से चुनाव जीतकर त्रिवेंद्र मुख्यमंत्री बने थे। वे चार साल तक सीएम रहे। अब चुनाव का मौका आया तो हाईकमान के इशारे पर उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। इसके बाद से ही इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर अटकलें तेज हो गई। लंबे समय से तैयारी कर रहे सौरभ थपलियाल और जितेंद्र नेगी को लगा कि इस बार टिकट उन्हें ही मिलेगा। लेकिन अप्रत्याशित तौर पर दीप्ति रावत भारद्वाज का नाम आ गया।

बताया जा रहा है कि इसके बाद त्रिवेंद्र एक बार फिर से सक्रिय हुए और अपने सियासी चेले बृजभूषण गैरोला के लिए टिकट ले आए। टिकट मिलने के बाद से त्रिवेंद्र गैरोला के पक्ष में खासे सक्रिय हो गए। सौरभ और जितेंद्र को नामांकन वापसी के लिए समझाया। लेकिन कोई माना नहीं। अंत में सासंद अनिल बहुगुणा सौरभ को समझाने में सफल रहे। लेकिन जितेंद्र ने किसी की भी न सुनी।

Advertisement

अब जितेंद्र स्थानीय प्रत्याशी के नाम पर तमाम भाजपाइयों का समर्थन ले चुके हैं तो गैरोला के साथ त्रिवेंद्र ही है। अब यह तय हो गया है कि इस सीट पर गैरोला की जीत त्रिवेंद्र की प्रतिष्ठा से ही जुड़ी है। अधिकांश स्थानीय भाजपाइयों की फेसबुक पोस्ट साफ बता रही है कि वे जितेंद्र के साथ हैं। ऐसे में इस चुनाव का नतीजा यह भी तय करेगा कि त्रिवेंद्र ने चार साल सीएम रहते इस क्षेत्र का कितना विकास किया और कितने भाजपाइयों को अपने साथ जोड़ा।

एक अहम बात यह भी है कि जहां प्रदेश भाजपा पूरे चुनाव में कहीं भी त्रिवेंद्र के चार साल के कामों का जिक्र नहीं कर रही है, वहीं डोईवाला में त्रिवेंद्र के चार साल के मुख्यमंत्रित्व का कार्य़काल ही दांव पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Doiwala, Trivendra Singh Rawat, reputation, stake, BJP
OUTLOOK 31 January, 2022
Advertisement