लोकसभा में दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस ने पीएम से कहा, भाषण नहीं कार्रवाई करें
इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक बयान पर कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को सदन में नारेबाजी करते हुए कहा कि घड़ियाली आंसू नहीं बहाएं, भाषण देने की बजाय कार्रवाई करें। शून्यकाल शुरू होने के बाद सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे इस विषय पर कुछ बोलना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष ने तत्काल इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर कांग्रेस सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वह मना नहीं कर रही हैं। शून्यकाल की सूची समाप्त होने के बाद ही वह सदस्य को बोलने का मौका देंगी क्योंकि उन्होंने नोटिस नहीं दिया है। उन्होंने बार-बार सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मना नहीं किया है लेकिन कई छोटे-छोटे दल हैं जो अपनी बात रखना चाहते हैं और उनके साथ ऐसा करना अन्याय होगा। सदन में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को खड़गे की ओर कुछ संकेत करते देखा गया। अध्यक्ष द्वारा तत्काल खड़गे को बात रखने की अनुमति नहीं दिए जाने पर कांग्रेस सदस्य सदन से वाकआउट कर बाहर चले गए।