Advertisement
28 November 2016

नोटबंदी : चिदंबरम बाेले, मैं जेटली की जगह होता तो इस्‍तीफा दे देता

google

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, अगर प्रधानमंत्री मुझसे कहते कि मुझे 1000 और 500 रूपये के नोट को अवैध घोषित करने का फैसला करना है, तो मै एेसा नहीं करने के लिए कहता। फैसला नहीं लेता।

उन्होंने कहा, मैं उन्हें तथ्य और आंकड़े देता। लेकिन, अगर वह कहते माफ कीजिए यह मेरा फैसला है मुझे यह करना ही है, तो मैं आपसे बेलाग लपेट कहता हूं, मैं इस्तीफा दे देता।

वह दिल्ली साहित्य महोत्सव में एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि अगर वह केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की जगह होते तो क्या करते।

Advertisement

नोटबंदी पर सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने दावा किया कि यह कदम भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और काला बाजारी जैसे लक्ष्यों को कतई पूरा नहीं करेगा जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है।

हालांकि उन्होंने जोड़ा कि केवल लघु अवधि का यह फायदा होगा कि शहरी इलाके में लोग डिजिटल लेन-देन की ओर बढ़ेंगे। इसके अलावा और कुछ नहीं हाेगा। उन्‍होंने कहा कि कारोबार पर असर पड़ना स्‍वाभाविक है। जिससे आम आदमी प्रभावित होगा। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, भाजपा, पीएम मोदी, नोटबंदी, पी चिदंबरम, वित्‍त मंत्री, finance minister, chidambaram, congress, bjp, note ban
OUTLOOK 28 November, 2016
Advertisement