Advertisement
25 April 2019

मोदी कर रहे हैं लगातार आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग नहीं कर रहा कोई कार्रवाईः मायावती

FILE PHOTO

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पीएम पर चुनाव आचार संहिता के आरोपों के बावजूद चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

मायावती ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, 'पीएम मोदी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के कई आरोपों के बावजूद चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण पीएम अब तक पूरी तरह से आजाद और बेपरवाह घूम रहे हैं और अब इन्होंने महिला सम्मान और मर्यादाओं की सीमा भी लांघनी शुरू कर दी है। वाकई भाजपा और आरएसएस ने लाजवाब नेता 5 वर्ष तक देश पर थोपा।'

'बार-बार देश की जनता का कर रहे हैं अपमान'

Advertisement

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'भाजपा एंड कंपनी के लोग यह कहकर कि मोदी के मुकाबले विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार कौन है, देश की जनता का बार-बार अपमान क्यों करते रहते हैं? ऐसा ही अहंकारी सवाल पहले उठाया गया था कि नेहरू के बाद कौन?  लेकिन देश ने इसका माकूल जवाब तब भी दिया था और आगे भी जरूर देगा।'

आरक्षण के मुद्दे पर साधा था निशाना

लोकसभा चुनाव के बाद से ही मायावती भाजपा पर निशाना साधती रही हैं। इससे पहले मायावती ने ट्वीट करके आरक्षण मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा था। मायावती ने कहा कि आरक्षण मामले में पीएम नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय और निष्प्रभावी बना दिया गया है। इसके लिए मोदी सरकार को जवाब देना होगा।

यूपी से बने देश का पीएमः अखिलेश

बुधवार को देश के पीएम बनने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 'मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी, अगर कोई उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री बनेगा, रही बात मेरी पसंद की तो आप सब जानते हैं, प्रधानमंत्री के लिए मेरी पसंद कौन है।'  मायावती के पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाद तय होगा, लेकिन आप जानते हैं कि मैं किसका समर्थन करूंगा।

यूपी में सपा, बसपा और रालोद महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में अभी तक 26 सीटों पर 3 चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि 4चरण का मतदान होना बाकी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EC, letting, Modi, violate, model, code, Mayawati
OUTLOOK 25 April, 2019
Advertisement