Advertisement
22 January 2022

ईडी की छापेमारी से साबित हो गया कि कांग्रेस के राज में चल रहा है भ्रष्टाचारः अकाली नेता मजीठिया

ANI

शिरोमणि अकाली दल विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को कहा कि पंजाब के सीएम चन्नी के एक रिश्तेदार के आवास पर ईडी की छापेमारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चल रहा है। ईडी ने 10 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया। इसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस आलाकमान चुनाव आयोग से शिकायत कर रहा है।

मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस तीन सी (कांग्रेस, करप्शन व चन्नी) की राजनीति पर निर्भर है। चन्नी की शहर पर करोड़ों माइनिंग लूट हुई, लेकिन कांग्रेस मौन है। मजीठिया ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से भी सवाल पूछा कि वह इस मामले में चुप क्यों हो, क्या उन्हें भी हिस्सा मिल रहा है।

अकाली नेता मजीठिया ने आरोप लगाया कि अवैध रेत खनन से बनने वाला करोड़ों रुपया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी जा रहा है, इसीलिए सभी बड़े नेता हनी को बचाने के लिए चुनाव आयोग के पास चले गए। यही नहीं, वह यह भी जानते हैं कि यदि हनी को मुंह खुला तो किस-किस का नाम सामने आ सकता है।

Advertisement

बता दें कि हाल ही में ईडी रेत खनन के मामले में मुख्यमंत्री के साली के बेटे भूपिंदर सिंह हनी के आवास पर छापा मारा था। इस दौरान 10 करोड़ कैश, 21 लाख के गहने और कई प्रापर्टीज के दस्तावेज बरामद किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ED, raids, corruption, Congress, Akali, Majithia
OUTLOOK 22 January, 2022
Advertisement