Advertisement
13 December 2017

भाजपा प्रत्याशी के बोल, ‘मोदी की रैली में आओ पेट्रोल टोकन दूंगा,’ चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

FILE PHOTO

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरो पर है। इससे पहले भाजपा उम्मीदवार भूषण भट्‌ट का एक कथित वीडियो वायरल हो गया है, जिस पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

दरअसल कथित वीडियो में जमालपुर-खाड़िया सीट के भाजपा उम्मीदवार भूषण भट्‌ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए पेट्रोल टोकन देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

टीओआई के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने इस वीडियो पर तत्काल एक्शन लेते हुए भट्ट को नोटिस जारी कर दो दिनों में जवाब मांगा है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साबरमती रिवरफ्रंट सभा से एक दिन पहले का है। वीडियो में भूषण भट्ट प्रधानमंत्री मोदी की सभा में लोगों को आने के लिए पेट्रोल टोकन देने की बात कर रहे हैं।

भूषण भट्ट कथित वीडियो में कह रहे हैं, " प्रधानमंत्री मोदी की सभा साबरमती रिवरफ्रंट पर होने वाली है। इस सभा में हमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटानी है। आपको चार से पांच हजार गाड़ियां लानी है। सभी गाड़ियां सभा के पौना घंटा पहले आ जाए। सभी को गाड़ियों में पेट्रोल डालने के लिए पेट्रोल टोकन दिया जाएगा। .... मैं तुमसे फिर कहता हूं, निर्वाचन आयोग की ऐसी-तैसी, मैं चुनाव आयोग से डरता नहीं हूं। इन्हें जो करना है करें।" 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: The Election Commission, issued a show cause notice, seeking explanation, BJP's Jamalpur-Khadia candidate
OUTLOOK 13 December, 2017
Advertisement