Advertisement
02 May 2019

चुनाव आयोग ने एक भाषण को लेकर योगी को फिर भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

File Photo

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर नोटिस दिया है। उन्हें 24 घंटे में जवाब देना होगा। यह नोटिस 19 अप्रैल को यूपी के संभल में ‘बाबर की औलाद’ वाले बयान पर दिया गया है। इससे पहले भी चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाषण के दौरान अली-बजरंग बली को लेकर दिए गए बयान पर नोटिस दिया था। साथ ही ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर योगी को चेतावनी भी दी थी।

अली-बजरंगबली

मेरठ की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है।

Advertisement

मोदी की सेना

योगी ने एक अप्रैल को पूर्व थल सेनाध्यक्ष और गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जनरल वीके सिंह के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया था। यहां योगी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरियानी खिलाते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना आतंकियों को गोली और गोला देती है। विपक्षी दलों ने इस बयान को भारतीय सेना का अपमान बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। सेना के कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी योगी के इस बयान की आलोचना की थी।

मजिस्ट्रेट की भेजी वीडियो क्लिपिंग का संज्ञान लेकर आयोग ने इसे लेकर योगी को भविष्य में सतर्क रहने की चेतावनी दी थी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Election Commission, notice, UP CM, Yogi Adityanath, Babar ki aulad
OUTLOOK 02 May, 2019
Advertisement