Advertisement
20 March 2017

गुजरात में समय से पहले हो सकते हैं चुनाव

google

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से भले ही भाजपा अभी ऐेसी किसी संभावना से इनकार कर रही हो लेकिन पार्टी और विपक्ष के कुछ नेताओं का मानना है कि गुजरात में जल्‍द चुनाव हो सकते हैं।

राज्य में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चर्चा है कि यहां जुलाई अथवा सितंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं। 

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद गुजरात में समयपूर्व चुनाव कराए जाने की संभावना के सवाल पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, पार्टी को पांच साल के लिए जनादेश मिला है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। राज्य में चुनाव दिसंबर में ही होंगे।

हालांकि भाजपा सूत्रों का कहना है कि गुजरात की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए कुछ भी संभव है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने गृह राज्य में चुनाव जीतना पीएम नरेंद्र मोदी के लिए काफी अहम होगा। चुनाव को लेकर कोई भी फैसला पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, पीएम मोदी, विधानसभा चुनाव, gujrat, pm modi, election, amit shah
OUTLOOK 20 March, 2017
Advertisement