रोजगार मेले का ‘तमाशा’ भाजपा को नौकरियां खत्म करने वाले की पहचान दे रहा: कांग्रेस
कांग्रेस ने सरकार के ‘रोजगार मेले’ को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि यह ‘तमाशा’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नौकरियां खत्म करने वाले की पहचान दे रहा है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि रोजगार मेले के तहत नयी नौकरियां नहीं मिली हैं, बल्कि पहले से ही स्वीकृत पदों के तहत नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं।
रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘हमें एक एकदम स्पष्ट होने की जरूरत है। रोजगार मेले का मतलब नयी नौकरियां नहीं हैं। इससे सिर्फ यह काम हो रहा है कि शासन को पूरी तरह से व्यक्तिकेंद्रित बनाया जा रहा है। लोगों को पहले ही स्वीकृत पदों के अनुसार और वर्षों तक चली भर्ती प्रक्रिया से गुजरने के बाद सरकारी नौकरियां मिल रही हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले नौ वर्षों में नौकरियों के सृजन में पूरी तरह से विफल रहने वाले प्रधानमंत्री अब ऐसा दिखा रहे हैं, मानो उनकी तरफ से कोई विशेष कृपा की जा रही है और उनकी बदौलत ऐसा हो रहा है। मैं ऐसी कुछ प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं को जानता हूं जिनसे कहा गया था कि उनके यहां के नियुक्ति पत्र स्वयंभू विश्वगुरू के तमाशे के तहत सौंपे जाएंगे।’’
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, ‘‘यह पूरा तमाशा भाजपा को नौकरियां खत्म करने वाले के रूप में पहचान दे रहा है और अब वह सुर्खियों में रहने की कवायद में लग गए हैं।’’