'बच्चे भी इस तरह नहीं लड़ते', महाराष्ट्र विधानसभा परिसर में हुई मारपीट पर भड़के सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य विधानसभा लॉबी में प्रतिद्वंद्वी दलों के दो विधायकों के समर्थकों के बीच झड़प ने विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान महायुति सरकार द्वारा किए गए अच्छे काम को धूमिल कर दिया।
शाम को विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दो विधायकों - भाजपा के गोपीचंद पडलकर और राकांपा (सपा) के जितेंद्र अव्हाड - के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव था और मानसून सत्र के अंतिम दिन यह और बढ़ गया।
अव्हाड और फडणवीस के पार्टी सहयोगी पडलकर के समर्थकों के बीच गुरुवार को दक्षिण मुंबई स्थित विधानमंडल परिसर में उस समय झड़प हो गई, जब सदन की कार्यवाही चल रही थी।
दोनों समूहों द्वारा एक-दूसरे पर हमला करने और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें पीछे खींचने के चौंकाने वाले वीडियो समाचार चैनलों पर प्रसारित किए गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिससे सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी और विधान भवन परिसर में विधायकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घिनौनी घटना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, "यहां तक कि बच्चे भी इस तरह नहीं लड़ते। दोनों एक-दूसरे को उकसा रहे थे।"