कर्नाटक की राजनीति पर बोले प्रकाश राज, 'खेल तो अब शुरू हुआ है..'
बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके और साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनने से खासे नाराज हैं। इस नाराजगी का इजहार उन्होंने द्वीट कर किया है।
प्रकाश राज फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों में से हैं जो देश की राजनीति पर खुलकर बात करते हैं। उन्होंने कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों पर रखे जाने पर तंज कसते हुए नेताओं पर निशाना साधा है।
प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा है, 'कर्नाटक ब्रेकिंग न्यूज..हॉलीडे रेसॉर्ट के मैनेजर महामहिम गवर्नर से मिल रहे हैं और सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, क्योंकि उनके साथ 116 विधायक हैं...खेल अब शुरू हुआ है...हर कोई राजनीति का सहारा ले रहा है...'।
Karnataka Breaking NEWS...!!! Holiday Resort managers are meeting his excellency The Governor and claiming to form the government., because they have 116 MLA s with them.. the game is open now.. everyone is resorting to politics ..
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 17, 2018
गौरतलब है कि कि इससे पहले प्रकाश राज कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को मिली ज्यादा सीट के कारण ट्रोल हो गए थे। कर्नाटक में मतदान से पहले उन्होंने भाजपा के खिलाफ कैंपेन चलाया था, जिसके द्वारा उन्होंने कर्नाटक की जनता से बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी।