फडणवीस और शिंदे तय करेंगे आगे की रणनीति: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानसभा में निर्धारित फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले शाम को इस्तीफा दे दिया।
राज्य भाजपा इकाई ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में इकट्ठा होने को कहा है।
भाजपा के अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर, क्योंकि यह महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, पाटिल ने कहा, "अगले कदम फडणवीस और एकनाथ शिंदे तय करेंगे।"
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत में संयम बरतना चाहिए।
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं पार्टी का रुख कल पक्के तौर पर बताऊंगा.''
वहीं इस्तीफा देने के बाद ठाकरे ने कहा,"मुझे पद की परवाह नहीं है, मुझे अपने शिवसैनिकों के समर्थन की परवाह है।" उन्होंने आगे कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं, बल्कि सड़कों पर शिव सैनिकों का खून बहाने के बजाय, मैं पद छोड़ दूंगा।
उद्धव के इस्तीफा के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इस खबर के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और पार्टी के अन्य नेता मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में एक विधायक देर रात बैठक के लिए भी पहुंचे। माना जा रहा है भाजपा ने वहां आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया है।